SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    कक्षा 1 के बच्‍चे को 3 टीचर्स ने मिलकर पीटा:कान का पर्दा फाड़ा, टॉयलेट ले जाकर पैंट में बिच्‍छू डाला; हिमाचल के सरकारी स्‍कूल में दरिंगदी

    3 weeks ago

    हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक सरकारी स्‍कूल के 3 टीचर्स ने मिलकर कक्षा 1 के बच्‍चे को जमकर पीटा। इतना ही नहीं, उसकी पैंट में बिच्‍छू तक डाल दिया। पीटने वाले टीचर्स में स्‍कूल का हेडमास्‍टर भी शामिल है। छात्र दलित समुदाय से है और शिमला के रोहरू सब डिवीजन के गवर्नमेंट प्राइमरी स्‍कूल का स्‍टूडेंट है। बच्‍चे के पिता ने कहा कि हेडमास्‍टर देवेंद्र के साथ-साथ टीचर बाबूराम और कृतिका ठाकुर लगभग 1 साल से बच्‍चे के साथ मारपीट कर रहे थे। शिकायत के अनुसार, लगातार पिटाई से बच्‍चे के कान से खून बहने लगा और कान के पर्दे में भी चोट आईं। इसके बाद टीचर उसे टॉयलेट में ले गए और उसकी पैंट में बिच्‍छू तक डाल दिया। छात्र को जला डालने की भी धमकी दी- पिता की शिकायत छात्र के पिता ने बताया कि टीचर्स ने बच्‍चे को धमकाया भी था कि किसी से शिकायत न करे। टीचर पिछले 1 साल से बच्‍चे के साथ पीट रहे हैं। पिछले सप्‍ताह हेडमास्‍टर ने उसे स्‍कूल से निकालने की धमकी दी थी और कहा था कि किसी से शिकायत करने पर परिवार को खामियाजा भुगतना होगा। हेडमास्‍टर ने बच्‍चे को जला डालने की भी धमकी दी। हेडमास्‍टर ने बच्‍चे के पिता को भी पुलिस के पास न जाने के लिए धमकाया था। बच्‍चे के पिता ने टीचर कृतिका ठाकुर के पति नीतीश ठाकुर के खिलाफ भी शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि नीतीश पिछले 1 साल से अपनी पत्‍नी की जगह स्‍कूल में पढ़ा रहे हैं। दलितों से भेदभाव के भी आरोप शिकायत में सभी टीचर्स पर दलितों से भेदभाव के भी आरोप लगाए गए हैं। बताया गया कि स्‍कूल में दलित समुदाय से आने वाले और नेपाली बच्‍चों को राजपूत बच्‍चों से अलग बैठाया जाता है। BNS की धाराओं में केस दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 127(2) गलत तरीके से बंधक बनाना, 115(2) जानबूझकर चोट पहुंचाना, 351(2) आपराधिक धमकी देना और 3(5) साझे इरादे से किया गया आपराधिक कृत्य, के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, बाल न्याय अधिनियम के तहत बच्चे के प्रति क्रूरता के आरोप में भी मामला दर्ज किया गया है। शिक्षकों पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की उन धाराओं के तहत भी आरोप लगाए गए हैं, जो कपड़े जबरन उतरवाने या मानव गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कृत्यों और SC/ST समुदाय के खिलाफ अपराधों से संबंधित हैं। रोहरू में पहले भी स्‍कूली बच्‍चों से मारपीट के मामले यह रोहरू में शिक्षकों द्वारा छात्रों के साथ मारपीट या जातिगत भेदभाव का पहला मामला नहीं है। पिछले सप्ताह रोहरू के गवाना क्षेत्र स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका ने छात्र को नंगा करके कांटेदार झाड़ी से पीटा था। वीडियो वायरल होने के बाद टीचर को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले रोहरू के लिमड़ा गांव में एक 12 साल के दलित बच्‍चे ने आत्महत्या कर ली थी। आरोप है कि कुछ ऊंची जाति की महिलाओं ने उसे अपने घर में घुसने पर सजा के तौर पर गोशाला में बंद कर दिया था। --------------------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के पहले भारतीय मूल के मेयर बने: फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं, पॉलिटिक्‍स से पहले म्‍यूजिक में हाथ आजमाया; कंप्‍लीट प्रोफाइल भारतीय मूल के डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क के मेयर का चुनाव जीत लिया है। वे न्यूयॉर्क टाउन के इतिहास में पहले मुस्लिम, भारतीय मूल के मेयर बन गए हैं। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    सरकारी नौकरी:UPPSC ने टाउन प्लानर, रिसर्च असिस्टेंट की निकाली भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 1 लाख 42 हजार तक
    Next Article
    ट्रम्प के खिलाफ केस लड़ेंगे भारतीय मूल के नील कत्याल:Yale Law School से पढ़े, सॉलिसिटर जनरल रहे; टैरिफ मामले में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में वकील

    Related Technology Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment