SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    मुंबई इंडियंस ने जारी की चौंकाने वाली रिटेंशन लिस्ट, 17 साल के प्लेयर पर मेहरबान मुंबई इंडियंस

    3 weeks ago

    गुरुवार को वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. प्रत्येक टीम को अधिकतम 5 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति थी. मुंबई इंडियंस ने इन सभी पांच स्लॉट को भरते हुए 5 बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं. मुंबई ने हरमनप्रीत कौर, नैट-साइवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर और जी कमलिनी को रिटेन किया है. WPL 2026 का ऑक्शन 27 नवंबर को होगा.

    BCCI ने ऑक्शन के लिए सभी टीमों का ऑक्शन पर्स 15 करोड़ रुपये सेट किया था और रिटेंशन के लिए अलग-अलग रकम सेट की थी. पहले रिटेंशन को 3.5 करोड़, दूसरे रिटेंशन के लिए 2.5 करोड़, तीसरे रिटेंशन के लिए 1.75 करोड़, चौथे रिटेंशन के लिए एक करोड़ और अगर कोई टीम पांचवां खिलाड़ी रिटेन करती है, तो उसका कम से कम प्राइस 50 लाख रुपये पर सेट किया गया.

    MI की रिटेंशन लिस्ट

    यह चौंकाने वाली बात है कि मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को पहला रिटेंशन नहीं बनाया है. नैट साइवर ब्रंट को MI ने पहला रिटेंशन बनाते हुए 3.5 करोड़ रुपये दिए हैं. जबकि हरमनप्रीत कौर को 2.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. हेली मैथ्यूज को 1.75 करोड़ और मुंबई ने भारत की स्टार ऑलराउंडर अमनजोत कौर को 1 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. मुंबई ने 17 वर्षीय जी कमलिनी के रूप में एक अनकैप्ड खिलाड़ी को भी रिटेन किया है, जिन्हें 60 लाख रुपये मिलेंगे.

    • नैट साइवर ब्रंट - 3.50 करोड़
    • हरमनप्रीत कौर - 2.50 करोड़
    • हेली मैथ्यूज - 1.75 करोड़
    • अमनजोत कौर - 1 करोड़
    • जी कमलिनी - 60 लाख

    दो बार की चैंपियन है MI

    मुंबई इंडियंस ने 2 बार WPL का खिताब जीता है. वो 2023 और 2025 में वीमेंस प्रीमियर लीग की चैंपियन बनी थी. 2025 WPL के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हराकर दूसरी बार वीमेंस प्रीमियर लीग जीती थी.

    यह भी पढ़ें:

    WPL Retention 2026 List: MI, RCB से लेकर दिल्ली कैपिटल्स तक, देखें सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट; कई दिग्गजों का हुआ पत्ता साफ

    Click here to Read more
    Prev Article
    17 खिलाड़ियों पर लुटाए 39 करोड़, ऑक्शन से पहले किस टीम ने कितने खिलाड़ी रिटेन किए? देखें सबका हाल
    Next Article
    5 अनकैप्ड खिलाड़ी जिन पर इसबार बरसेगा आईपीएल में खूब पैसा! टीम रिटेन करने में नहीं करेगी गलती

    Related Sports Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment