SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    'मनी हाइस्ट' देखकर की 150 करोड़ की ठगी, पुलिस ने खोला हैरान करने वाला राज, आरोपी ऐसे लोगों को बनाते थे शिकार

    3 weeks ago

    अगर आप भी शेयर मार्केट के जरिए मोटा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको सावधान करने वाली है. पुलिस ने वेब सीरीज मनी हाइस्ट से प्रेरित होकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया पर सीक्रेट ग्रुप बनाकर लोगों से 150 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है. वैसे तो आरोपियों का असली नाम अर्पित, प्रभात ओर अब्बास है, लेकिन दुनिया की नजर में इन्होंने खुद को वेब सीरीज मनी हाइस्ट के प्रोफेसर, फ्रेडी और अमांडा के तौर पर पेश किया.

    आरोपियों ने जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में बेईमानी का रास्ता चुनने का फैसला किया. शुरुआत में इन्होंने कुछ चीनी नागरिकों को जाल में फंसाकर व्हाट्सऐप पर हाई रिटर्न इन्वेस्टमेंट नाम से ग्रुप बनाया. हाई रिटर्न के लालच में लोगों ने शेयर मार्केट में भारी निवेश किया, लेकिन जब पैसे निकालने की बारी आई तो इन्होंने उनके अकाउंट ब्लॉक कर दिए. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने देश भर के 300 से ज्यादा लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की है.

    स्टॉक मार्केट के टिप्स देने के बहाने लोगों को फंसाया
    पुलिस की जांच में पता चला है कि अर्पित ने सीक्रेट ग्रुप में अपना नाम प्रोफेसर रखा हुआ था, जो पेशे से वकील है. प्रभात वाजपेयी ने MCA की पढ़ाई की है. अब्बास बैंक अकाउंट समेत सिम कार्ड मुहैया करने का काम करता था. पुलिस को जांच में ये भी पता चला की इन्हीं लोगों ने देश में 23 करोड़ के डिजिटल अरेस्ट की वारदात को अंजाम दिया था. एक शिकायत के मुताबिक ठगों ने खुद को एक मशहूर फाइनेंशियल कंपनी का प्रतिनिधि बताकर एक शख्स को 21.77 लाख का चूना लगाया था. मामले को लेकर पीड़ित ने जैसे ही साइबर पुलिस में शिकायत दी जांच टीम ने तुरंत टेक्निकल एनालिसिस शुरू किया. बैंक ट्रांजैक्शंस, कॉल डिटेल्स और IP लॉग्स के जरिए पुलिस ने ठगों की लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश और गुवाहाटी तक ट्रेस किया, जिसके बाद पुलिस को 150 करोड़ की साइबर ठगी के बारे में पता चला.

    पुलिस ने की छापेमारी
    गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नोएडा और सिलीगुड़ी में छापेमारी की. पुलिस ने भारी मात्रा में डिजिटल सबूत बरामद किया, जिनमें 11 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 12 बैंक पासबुक/चेक बुक, 32 डेबिट कार्ड और कई व्हाट्सऐप चैट और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट पुलिस को मिले हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी Secure the Game और Pintoss नाम के सीक्रेट व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए काम करते थे. पुलिस से बचने के लिए आरोपी आलीशान होटल का इस्तेमाल करते थे, जहां से  बैठकर वे लोग मोबाइल के जरिए पूरे साइबर क्राइम के गेम को अंजाम देते थे.

    ये भी पढ़ें: निकल गई डोनाल्ट ट्रंप की अकड़! भारत के साथ ट्रेड डील पर व्हाइट हाउस ने दिया बड़ा अपडेट, पीएम मोदी को बताया महान नेता

    Click here to Read more
    Prev Article
    Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसा क्या हुआ? रनवे पर इंतजार करते पैसेंजर, जानें पूरा मामला
    Next Article
    EXPLAINED: बिहार में पहले फेज में रिकॉर्ड 60.13% मतदान, क्या एंटी इनकंबेंसी की लहर, कैसे ज्यादा वोटिंग ने हमेशा सत्ता पलटी?

    Related Trending Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment